गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के लिए समय तय
गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को सफल बनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बैठक हुई.
पाकुड़िया. गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को सफल बनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने की. बैठक में थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, डॉ मुकेश मंडल, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन असुंता मुर्मू, शिक्षक बसंत कुमार, स्वास्थ्यकर्मी शिवशंकर कुमार मौजूद थे. विभिन्न कार्यालयों में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया. पाकुड़िया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 8:45, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय में 9:05 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 9:15 बजे, पाकुड़िया थाना 9:30 बजे, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 10:00 बजे निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है