ट्रैक्टर पेड़ से टकराया, चालक चोटिल
महेशपुर राइस मिल के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया.
महेशपुर. महेशपुर-गुम्मामोड़ मुख्य सड़क के महेशपुर राइस मिल के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. उक्त घटना में ट्रैक्टर चालक को मामूली चोट आई है. जानकारी के अनुसार, रोलाग्राम की ओर से बालू लदा ट्रैक्टर महेशपुर आ रहा था. इसी दरम्यान राइस मिल के समीप एक पेड़ से टकरा गया, जिससे ट्रैक्टर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है