पाकुड़. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने मंगलवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में स्टोन चिप्स लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है. इसके बाद जब्त ट्रैक्टर को मुफ्फसिल थाने को सुपुर्द किया. इसको लेकर ट्रैक्टर चाल व मालिक पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अवैध परिवहन को लेकर छापेमारी की जा रही थी. इस क्रम में एक ट्रैक्टर बिना माइनिंग चालान व अतिरिक्त एंगल के साथ पकड़ा गया है. ट्रैक्टर चालक को मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. बताया कि टैक्टर में अतरिक्त एंगल पर कार्रवाई की जायेगी. अतिरिक्त एंगल हटाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अपील की गयी है. अभियान चलाकर ऐसे ट्रैक्टर मालिकों व चालकों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है