सुबह हो या शाम फरक्का बैरेज में रोज लगता हैं जाम, उत्तरबंग से दक्षिणबंग की ओर यातायात पर बुरा असर

मुर्शिदाबाद और मालदा जिले को जोड़ने वाले पुल पर रोजाना घंटों जाम लग रहा है.रोजाना घंटों जाम से आम नागरिकों को परेशानी हो रही है. जिम्मेदार लोग कुछ कहने को तैयार नहीं हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 6:49 PM

फरक्का. फरक्का बैरेज एनएच-34 मुख्य मार्ग उत्तरबंग एवं दक्षिणबंग को जोड़ने के लिए एक प्रमुख मार्ग है. मुर्शिदाबाद और मालदा जिले को जोड़ने वाले पुल पर रोजाना घंटों जाम लग रहा है. आमतौर पर जिस मार्ग को तय करने में 30 मिनट का समय लगता है, वर्तमान में उसे कभी 2, कभी 3, तो कभी 4 घंटे लग रहे हैं. इससे आम नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. साथ ही उत्तरबंग से दक्षिणबंग की ओर यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है. कड़ी धूप में चालक वाहनों में बैठकर जाम खुलने का इंतजार करते रहते हैं. बताते चलें कि इस मार्ग पर दोनों छोर पर पुलिस प्रशासन तथा फरक्का बैरेज प्रोजेक्ट के सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती रहती है. इन सबके बावजूद अक्सर जाम लगता है. इस कड़ी धूप में यात्रा करने वाले लोग घंटों इंतजार करते हैं या मजबूरन पैदल ही इस छोर से उस छोर का सफर तय करते हैं. इन लोगों में छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं तथा बुजुर्ग भी होते हैं, जिन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ती है. बुधवार की सुबह भी लंबा जाम लगा, गाड़ियां कछुए की भांति चल रही थी, इससे परेशान होकर कई यात्रियों ने पैदल ही बैरेज पार करना उचित समझा और निकल गये. वहीं, सीआईएसएफ तथा पुलिस जवानों से जब जाम लगने का कारण जानने का प्रयास किया गया, तो वे कुछ भी कहने को तैयार नहीं हुये. पैदल बैरेज पार रहे यात्रियों का कहना था कि यह रोजाना का हाल है. तैनात जवानों की मनमानी तथा उपेक्षा के कारण प्रतिदिन जाम के हालात बनते हैं. रात्रि में जवानों की मनमानी और भी बढ़ जाती है. इधर, जब पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क किया गया, तो वे बैरेज की दयनीय स्थिति बताकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version