प्रशिक्षित सहायक अध्यापक 20 से करेंगे सीएम आवास का घेराव
संघ के जिलाध्यक्ष एजाजुल हक ने बताया कि हेमंत सरकार अपने वादों के खिलाफ रही है.
8 जुलाई फाेटो संख्या-11 कैप्शन-ज्ञापन सौंपते शिक्षक प्रतिनिधि,पाकुड झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ ने अपनी मांगों को लेकर उप विकास आयुक्त के माध्यम से झारखंड सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है. संघ के जिलाध्यक्ष एजाजुल हक ने बताया कि हेमंत सरकार अपने वादों के खिलाफ रही. चुनाव पूर्व वादा किया था कि 3 महीने के अंदर पारा शिक्षकों को वेतनमान, कल्याण कोष से मिलने वाली सुविधा, अनुकंपा समेत सारी सुविधाएं दी जायेगी, लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी वादे के अनुसार लागू नहीं हो पाया. इससे राज्य भर के प्रशिक्षित सहायक शिक्षक में रोष है. 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए राज्य भर के शिक्षक पहुंचेंगे. मौके पर मानिक मंडल, नसीम अहमद, ब्रजमोहन ठाकुर, एब्रहिम आलम, मो. सेताबुद्दीन, सनातन सोरेन, जाहिर मिर्जा, प्रकाश ज्योति, पटवारी हांसदा, मीणा मारग्रेट मरांडी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है