कुष्ठ रोग उन्मूलन को लेकर लगा प्रशिक्षण शिविर
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दो दिवस प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगाया गया.
लिट्टीपाड़ा. राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दो दिवस प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगाया गया. शिविर का उद्घाटन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा, डॉ केके सिंह ने सामूहिक रूप से किया. शिविर के प्रथम दिन तालझारी, बीचमहाल, पातरापाड़ा, लिट्टीपाड़ा क्लस्टर की सहिया, सहिया साथी, बीटीटी को कुष्ठ रोग के लक्षण, कारण, प्रकार, रोगी की देखभाल के लिए प्रोत्साहन राशि के बारे में बताया गया. साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कुष्ठ के प्रति लोगो को जागरूक करने के का गुर सिखाया गया. डॉ मुकेश बेसरा ने स्वास्थ्य कर्मियों को कुष्ठ बीमारी को खत्म करने के लिए लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है