फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर शुक्रवार को पुराने सदर अस्पताल में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 6:26 PM

पाकुड़. फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर शुक्रवार को पुराने सदर अस्पताल में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिला वीभीडी पदाधिकारी डॉ केके सिंह के नेतृत्व में सुपरवाइजरों को प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण में जिला एवं ब्लॉकस्तर के स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए. सुपरवाइजरों को समय से माइक्रोप्लान बनाकर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया. घर-घर भ्रमण कर सर्वे कर छिपे हुए फाइलेरिया व अन्य वैक्टर जनित संक्रामक रोगियों की सूची बनाने की बात कही गयी. कहा गया कि इस बात का ध्यान रखें कि एमडीए अभियान के दौरान घर-घर जाकर लक्षित लाभार्थियों को दवा अपने समक्ष ही खिलाएं. किसी को भी दवा उनके हाथ में न थमाएं. कहा कि मामले में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version