गांवों काे सशक्त बनाने का दिया गया प्रशिक्षण
गांवों काे सशक्त बनाने का दिया गया प्रशिक्षण
संवाददाता, पाकुड़ जिले में आयोजित तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय सहजकर्ता दल का प्रशिक्षण सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. यह प्रशिक्षण ग्राम पंचायत विकास योजना 2024 के तहत प्रखंड पंचायत संसाधन केंद्र और प्रखंड सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित किया गया था. प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने सबकी योजना, सबका विकास विषय पर विस्तृत जानकारी दी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाना और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था. प्रशिक्षण में नौ प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया जिनमें गरीब-मुक्त और उन्नत आजीविका वाले गांव, स्वस्थ गांव, बाल-हितैषी गांव, जल-पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव व महिला और बाल हितैषी योजनाएं शामिल हैं. प्रशिक्षण के माध्यम से योजना चयन, उनकी सफलता और क्रियान्वयन में सामुदायिक भागीदारी के महत्व को समझाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है