मनरेगा की योजनाओं को सफल बनाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण
डिजिटल पंचायत में मनरेगा की योजनाओं को सफल क्रियान्वयन को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया.
लिट्टीपाड़ा. डिजिटल पंचायत में मनरेगा की योजनाओं को सफल क्रियान्वयन को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण में सभी मुखिया, ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हुए. प्रशिक्षण की शुरुआत प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक, ई-पंचायत के आनंद प्रकाश, बीपीआरओ कमल पहाड़िया व मुखिया रबीना मालतो ने संयुक्त रूप से गया. बताया कि प्रशिक्षण कुल 12 सत्रों में दिया जायेगा. मास्टर ट्रेनर ने प्रथम सत्र में मनरेगा की मुख्य बातें क्या है, मनरेगा की आवश्यकता क्यों पड़ी. मनरेगा से संभावित लाभ, काम पाने की प्रक्रिया व जॉब कार्ड संबंधित में जानकारी दी. इसके अलावा काम एवं बेरोजगारी भत्ता के लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से बताया. वहीं दूसरे सत्र में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम मनरेगा पोर्टल व पंजीकरण के संबंध में जानकारी दी गयी. तीसरे सत्र में पंचायतवार तीन-तीन का समूह बनाते हुए प्रतिभागियों की ओर से पंचायत स्तर लॉगइन पोर्टल के लिए आइडी एव पासवर्ड का उपयोग करते हुए मनरेगा पोर्टल पर लॉगइन कर पोर्टल के बारे में जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है