मतदानकर्मियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया गया प्रशिक्षण

सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं व मतदानकर्मियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 5:01 PM

लिट्टीपाड़ा. लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं व मतदानकर्मियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में बूथ लेबल वॉलंटियर्स एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित प्रशिक्षण में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ श्रीमान मरांडी ने मतदाताओं को पंक्तिबद्ध करने, पानी पिलाने, 85 प्लस के मतदाताओं, शारीरिक रूप से अक्षम व दिव्यांग मतदाताओं को मत दिलाने के लिए सहयोग करने, आवश्यकतानुसार टोटो-ऑटो से मतदान केंद्रों तक लाने और वापस घर पहुंचाने के दायित्व के बारे में विस्तार से समझाया. वहीं, शिक्षकों को मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त करने सहित मतदानकर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था कराने के लिए रसोइया को तैयार रखने और मतदान केंद्र भवन की चाभी मतदान कर्मियों को उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण में प्रभारी बीपीआरओ केसी दास, बीपीओ आतिश भट्टाचार्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version