दुर्गापुर के ग्रामीणों को महुआ फूल के संग्रहण का दिया प्रशिक्षण
वन विभाग की ओर से मंगलवार को वन विभाग के समीप दुर्गापुर गांव में महुआ फूल संग्रहण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान आसपास के लोगों को महुआ चुनने के तरीके को लेकर जानकारी दी गयी.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 16, 2024 10:26 PM
पाकुड़.
वन विभाग की ओर से मंगलवार को वन विभाग के समीप दुर्गापुर गांव में महुआ फूल संग्रहण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीण समेत वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. प्रशिक्षक आशुतोष कुमार द्वारा आसपास के लोगों को महुआ चुनने के तरीके को लेकर जानकारी दी गयी. गामीणों को महुआ किसी कपड़े या नेट के माध्यम से चुनने की अपील की गयी. वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि जंगल में पेड़ों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से महुआ फूल संग्रहण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. महुआ चुनने को लेकर प्रशिक्षक के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी दी गयी है. बताया कि अक्सर लोग महुआ चुनने के लिए पेड़ में आग लगा देते हैं. इस कारण जंगल को काफी नुकसान होने की संभावना बनी रहती है. इसी से बचने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है. दूसरी ओर महुआ जब जमीन पर गिरती है, तो उसकी बाजार दर कम हो जाती है. महुआ का बाजार में अधिक दाम मिले, इसको लेकर महुआ कैसे जमीन पर नेट के माध्यम से एकत्रित किया जा जाए, इसकी जानकारी दी गयी है. बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी चलाया जाएगा. जंगलों में आग ना लगे, इसको लेकर फायर टीम भी सक्रिय रहेगी.