पाकुड़. मनरेगा अन्तर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड कार्यालय में दिए जा रहे प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अंतिम दिन 12 पंचायतों के मुखिया, ग्राम पंचायत सचिव व पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हुए. प्रशिक्षण में कुल 12 सत्रों का आयोजन किया गया. विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर शोराब अली द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षकों ने मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर मास्टर रोल भरे जाने के तरीके, योजनाओं की स्वीकृति, जॉब कार्ड निर्गत करने का तरीक़ा, ग्राम सभा में योजनाओं के चयन, रजिस्टर तथा योजनाओं की गुणवत्ता आदि को लेकर जानकारी दी. मौके पर प्रशिक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत सचिवालय कार्यालय से मनरेगा योजना से संबंधित आमजनों को सुविधा प्रदान करना है. मौके पर प्रखंड समन्वयक आनंद प्रकाश, शब्बीर अंसारी, चयनित पंचायत के मुखिया, ग्राम पंचायत सचिव व पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है