सबकी योजना सबका विकास पर प्रशिक्षण आयोजित
प्रखंड सभागार में सबकी योजना सबका विकास के तहत सहजकर्ता दल के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ.
पाकुड़िया. प्रखंड सभागार में सबकी योजना सबका विकास के तहत सहजकर्ता दल के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ. द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में पाकुड़िया, तेतुलिया, लागडुम, बीचपहाड़ी, पालियादाहा, बसंतपुर, बन्नोंग्राम, डोमनगड़िया, खक्सा, फुलझिंझरी, गणपुरा, बडासिंहपुर पंचायत के 72 सहजकर्ता दल के सदस्यों ने भाग लिया. प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सह मुखिया सालोमी बेसरा, मुखिया सरिता मरांडी, सायेम अख्तर, संजय मुर्मू ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है