योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए दिया प्रशिक्षण
मनरेगा की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड सभागार पाकुड़िया में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हुआ.
पाकुड़िया. मनरेगा की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड सभागार पाकुड़िया में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में मुखिया, पंचायत सचिव सहित पंचायत स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों ने भाग लिया. मास्टर ट्रेनर सोहराब अली व प्रखंड समन्वयक सायेम अख्तर ने प्रशिक्षण में उपस्थित मुखिया, पंचायत सचिवों और तकनीकी विशेषज्ञों को मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति, जॉब कार्ड, डिजिटल हस्ताक्षर आदि बारे में जानकारी दी. बताया कि मनरेगा एक योजना नहीं बल्कि कानून है, जिसके तहत श्रमिकों को साल में सौ दिन रोजगार की गारंटी देती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है