16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिवहन विभाग 26 बिंदुओं पर करेगा वाहनों की जांच : डीटीओ

स्कूली वाहनों की जांच के लिए जिला परिवहन विभाग टीम का गठन करेगा. यह टीम कुल 26 बिंदुओं पर जांच करेगी.

पाकुड़. स्कूली वाहनों की जांच के लिए जिला परिवहन विभाग टीम का गठन करेगा. यह टीम कुल 26 बिंदुओं पर जांच करेगी. जांच के क्रम में अगर किसी तरह की कमी वाहनों में पाई गयी तो तत्काल कार्रवाई होगी. जांच से पहले स्कूल वाहनों का सर्वे होगा, जिसके तहत स्कूलों के अपने वाहनों और कॉन्ट्रेक्ट पर चलने वाले वाहनों को चिन्हित किया जायेगा. इसके बाद वाहनों के कागजात व सुविधाओं की जांच होगी. जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर परिवहन विभाग की ओर से कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. स्कूली बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने को लेकर सरकार के निर्देशानुसार जिले के स्कूलों में चलने वाले वाहनों का पहले सर्वे कराया जायेगा. इसके बाद वाहनों के कागजात सहित 26 तरह की जांच की जायेगी. जांच के क्रम में कमी पाए जाने पर संबंधित स्कूल व वाहन के संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. किसी भी परिस्थिति में सड़क सुरक्षा के नियमों के साथ समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द वाहनों की जांच के लिए टीम का गठन किया जायेगा.

इन मानकों की होगी जांच

डीटीओ संजय पीएम कुजूर ने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह जांच कराई जायेगी. जांच में देखा जायेगा कि वाहन का परिचालन किस प्रकार किया जा रहा है. उसमें स्पीड गवर्नर लगा है या नहीं, वीएलटीडी सक्रिय है या नहीं, परमिट के शर्तों का पालन किया जा रहा है या नहीं, फिटनेस, पॉल्यूशन, इंश्योरेंस, फास्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन निकास द्वारा, स्टाफ हैंडल, पैनिक बटन आदि 26 तरह के मानकों की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें