कोयला ढुलाई के भाड़ा में हुई कटौती विरोध में जुटे ट्रांसपोर्टर

ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि यदि कंपनी 302 रुपये की दर से किराया नहीं देती है तो एसोसिएशन इसका जोरदार विरोध करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 5:14 PM

पाकुड़. पचुवाड़ा ट्रांसपोर्ट कोल एसोसिएशन ने रविवार को लड्डू बाबू आम बगान में भाड़ा बढ़ोतरी को लेकर बैठक की. बैठक का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष रजक ने किया. बैठक में अमड़ापाड़ा प्रखंड के पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक में कोयला का उत्खनन कर रही कोल कंपनी डीबीएल द्वारा पूर्व में किए गए वादों को लेकर विमर्श किया गया. बैठक में बताया गया कि कोल कंपनी डीबीएल द्वारा पूर्व की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक वर्ष 10 प्रतिशत भाड़े में बढ़ोतरी होगी लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भाड़े में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई, बल्कि दो रुपए भाड़ा में कटौती कर ली गयी है. इस कटौती को लेकर जब विरोध किया गया और कोल कंपनी के अधिकारियों से बात की गयी तो उनके द्वारा इस प्रकार किराये में हो रही कमी को वापस लेने का निर्णय लिया गया. लेकिन रविवार को जब कुछ वाहन मालिक अपना बिल जमा करने को लेकर कंपनी कार्यालय गए तो वहां बिल काउंटर का प्रतिनिधित्व कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि 302 रुपये बिल लेने के लिए अब तक अपडेशन नहीं मिला है. बैठक में कहा गया कि यदि कंपनी 302 रुपये की दर से किराया नहीं देती है तो एसोसिएशन इसका जोरदार विरोध करेगी. बताया गया कि कोयला रोड में आये दिन जाम की समस्याओं के कारण समुचित रूप से गाड़ियां नहीं चल पाती हैं. वहीं बैटरी चोरी, डीजल चोरी तो आम बात हो गयी है. बैठक में उपस्थित ट्रांसपोर्टरों ने इस ओर जिला प्रशासन से पहल करने की अपील की. मौके पर बृजमोहन साह, सुबीर साहा, सुमन भगत, अमित भगत, संतोष सिंह, राहुल सिंह, गुलाम मुस्तफा, गौरव चौधरी, आशुतोष भगत, रंजीत भगत, रोहन भगत समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version