सोहराय पर्व की तैयारी में जुटे आदिवासी समुदाय
आदिवासियों का मुख्य त्योहार सोहराय को लेकर आदिवासी गांवों में तैयारी जोरों पर है. त्योहार को लेकर घरों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई जारी है.
नाला. आदिवासियों का मुख्य त्योहार सोहराय को लेकर आदिवासी गांवों में तैयारी जोरों पर है. त्योहार को लेकर घरों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई जारी है. सभी अपने-अपने घरों को आकर्षक रूप से सजाने में व्यस्त हैं. इस पर्व को लेकर सगे संबंधियों को निमंत्रण देने का काम भी जारी है. मौके मुखिया सोनहरी हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि वासुदेव हांसदा, प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष जयधन हांसदा आदि ने बताया कि आठ जनवरी से ऊम (नहाना) के साथ पर्व की शुरुआत होगी. कहीं कहीं नौ जनवरी से भी पर्व की शुरुआत की जाएगी. कहा कि आदिवासियों का यह महान पर्व है. पर्व के दौरान प्रत्येक दिन आदिवासी परंपरा के अनुसार अलग अलग रस्म निभाया जायेगा. गांव के पुरुष, महिला, बच्चे-बुजुर्ग सब भाग लेंगे. पर्व के अवसर पर गोड पूजा, गोहाल पूजा, बरद खुंटा (खुंटाव), साकरात आदि मनाया जाएगा. जानकारी हो कि उदलजोड़ी कुंजबोना, चकठाड़ी, पाटनपुर, बृंदावनी, राख, टेसजोड़िया, पाराडाल आदि आदिवासी गांवों में पर्व को तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है