पाकुड़ नगर. पाकुड़ बीएड कॉलेज पाकुड़ में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी शंकर कुमार कुशवाहा ने किया. इससे पूर्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने गांधी जी के विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने बिना हिंसा का सहारा लिए अहिंसा को अपनाकर अंग्रेजों के नीतियों का विरोध किया. अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वर्तमान समय में भी युवा महात्मा गांधी के विचारों का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ें. कॉलेज के एनएसएस इकाई के स्वयंसेवक 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान चला रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है