खरसावां गोलीकांड के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
केकेएम कॉलेज स्थित आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
पाकुड़. केकेएम कॉलेज स्थित आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. बारी-बारी से वीर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. छात्र-छात्राओं ने बताया कि एक जनवरी 1948 को खरसावां में 50 हजार से अधिक आदिवासियों की भीड़ में ओडिशा मिलिट्री पुलिस ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिसमे की करीब 30 हजार आदिवासियों की जान चली गयी थी. इस घटना को आदिवासी समाज कभी भूल नहीं पाया है. इसका दुख-दर्द आज भी आदिवासियों के दिलों में है. इसको लेकर एक जनवरी को वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं. मौके पर वरिष्ठ छात्र जयसेन सोरेन, जीवन बास्की, कमल मुर्मू, कैलाश मरांडी, बौना टुडू, सुरेश हेंब्रम, बाबूधन मुर्मू, प्रवीण मरांडी, एडवर्ड सोरेन आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है