पाकुड़ में घर से निकलते ही मुसीबत भरा जाम
पाकुड़ में घर से निकलते ही मुसीबत भरा जाम
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ शहर में बढ़ते यातायात दबाव और ट्रैफिक जाम की समस्या लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनती जा रही है. रोज़ाना सड़कों पर जाम लगने से लोग अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पाते हैं. मुख्य चौराहों और संकरे रास्तों पर अक्सर जाम की स्थिति देखने को मिलती है, जिससे वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, सुबह और शाम के समय यह समस्या और गंभीर हो जाती है, जब अधिकांश लोग अपने कामकाज के लिए बाहर निकलते हैं. भारी ट्रैफिक और तंग सड़कों के कारण वाहनों की गति धीमी हो जाती है, जिससे जाम की समस्या और बढ़ जाती है. रविवार को भी शहर के मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही. दोपहर लगभग तीन बजे हाटपाड़ा के पास वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़े वाहनों के दोनों दिशाओं से गुजरने के कारण अक्सर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है. इसके बावजूद, ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है. शहरवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि वे इस समस्या के समाधान के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाएं, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानियों से बचाया जा सके और यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है