ट्रक ने केमिकल लोड वाहन में मारी टक्कर, लगी आग
कासिमनगर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर सोमवार की देर शाम दो वाहनों की हुई भीषण टक्कर में आग लग गयी.
फरक्का. कासिमनगर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर सोमवार की देर शाम दो वाहनों की हुई भीषण टक्कर में आग लग गयी. इस घटना में दोनों वाहन चालक आग की चपेट में आ गये, जिसे राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार, जंगीपुर की ओर से एक ट्रक फरक्का की ओर आ रहा था. उक्त वाहन ने कासिमनगर के समीप खड़े कैमिकल लोडेड वाहन को धक्का मार दिया. तीव्र ज्वलनशील होने के कारण कैमिकल वाले वाहन में आग लग गयी. वहीं, इसकी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची फरक्का थाने की पुलिस एवं अग्निशमन वाहन ने परिस्थिति को संभाला. अग्निशमनकर्मियों की त्वरित क्रियाशील से ससमय आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग करीब एक घंटे तक बाधित रहा, जिसे आग बुझने के बाद स्थानीय पुलिस ने सुचारू कराया. फरक्का थाने के आइसी नीलोत्पल मिश्र ने बताया कि घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है