प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क करिओडीह बादल चौक के समीप बुधवार को सरिया लदा ट्रक का ब्रेक फैल होने से ट्रक असंतुलित होकर सड़क से नीचे जाकर पलट गया. हालांकि घटना में चालक बाल बाल बच गया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक( जेएच 02एएक्स/1674) दुमका की ओर से सरिया लेकर पाकुड़ की ओर जा रही थी. बादल चौक के समीप अचानक ट्रक का ब्रेक फैल होने के कारण चालक ने ट्रक से संतुलित खो दिया. ट्रक सड़क से नीचे जाकर पलट गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है