फरक्का बराज पर दो हाइवा की टक्कर, तीन घंटे मार्ग बाधित

मालदा की ओर जा रहा था हाइवा

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 6:25 PM

फरक्का. उत्तरबंग से दक्षिणबंग को जोड़ने वाली फरक्का बराज पर सोमवार की रात्रि दो हाइवा की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसके बाद वाहन में फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया. इस दौरान करीब तीन घंटे फरक्का बराज पर आवागमन बाधित रहा. जानकारी के अनुसार, एक हाइवा बराज होते हुए मालदा की ओर जा रहा था तो वहीं एक हाइवा विपरीत दिशा से फरक्का से होते हुए मालदा की ओर जा रहा था. इस बीच दोनों में जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में एक हाइवा चालक तो वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, लेकिन दूसरा चालक वाहन में फंस गया. घटना के बाद ड्यूटी कर रहे सीआइएसएफ जवानों ने तुरंत दूसरी रिकवरी गाड़ी बुलाकर फंसे चालक को सुरक्षित निकाल कर उसे स्थानीय अस्पताल भेजा. उक्त दोनों हाइवा को खींच कर बराज से बाहर निकाला गया. इस दौरान एनएच 34 लगभग तीन घंटे बाधित रहा. दोनों हाइवा को मार्ग से हटाने के बाद आवागमन सुचारू हुआ. हालांकि, मंगलवार को वोट के कारण उक्त मार्ग में वाहनों की संख्या अन्य दिनों की तुलना में कम था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version