हिरणपुर. लिट्टीपाड़ा के धरमपुर से पाकुड़ तक जल्द ही टू लेन नेशनल हाइवे का निर्माण होगा. इसे लेकर प्रशासन ने कवायद तेज कर दिया है. सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर सोमवार को हिरणपुर प्रखंड के हाथकाठी पंचायत भवन में जमीन के रैयतों के लिए शिविर लगाया गया, जहां रैयतों से उनके जमीन के कागजात जमा लिए गये. शिविर में मुख्य रूप से अंचल निरीक्षक विकास बास्की, राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश मुर्मू, पंचायत मुखिया रागदा सोरेन मौजूद रहे. इस दौरान कुल जमीन के 25 रैयत शिविर में पहुंचकर आवश्यक कागजात प्रस्तुत किये. जानकारी के अनुसार सिमलोंग-धरमपुर मोड़ से लिट्टीपाड़ा-पाकुड़ तक दो लेन पथ व उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाना है. इसमें सुंदरपुर, हाथकाठी, घाघरजानी पंचायतों का भूमि अधिग्रहण शामिल है. अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि एनएच-333 ए निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए शिविर लगाया जा रहा है. हाथकाठी से पूर्व रानीपुर में भी शिविर लगाया गया था. वहीं 24 को धोवपहाड़ी, 25 को सुंदरपुर, 26 को घाघरजानी पंचायत अंतर्गत रानिकोला, जामदाहा व 27 सितंबर को हिरणपुर खास में शिविर लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है