अभाविप के दो सदस्यों ने दो मरीजों के लिए किया रक्तदान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो सदस्यों ने सदर अस्पताल में इलाजरत दो लोगों के लिए रक्तदान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 5:01 PM

पाकुड़ नगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो सदस्यों ने सदर अस्पताल में इलाजरत दो लोगों के लिए रक्तदान किया. बताया कि सदर अस्पताल में एक वृद्ध मिशीर तुरी व एक गर्भवती माता का इलाज चल रहा है. दोनों को रक्त की आवश्यकता थी, पर रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. जिसको लेकर परिजन परेशान थे. इसकी जानकारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम भगत को प्राप्त हुई. इसके बाद उन्होंने अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी. सेवा गतिविधि स्टूडेंट फॉर सेवा के नगर संयोजक अनिकेत ठाकुर व किशन कुमार रक्त अधिकोष पहुंचकर उक्त दोनों मरीज के लिए रक्तदान किया. रक्तदान के बाद उन्होंने कहा कि अगर हमारा रक्त किसी के जीवन के संरक्षण के काम आता है तो इससे बड़ा सौभाग्य का विषय कुछ और नहीं हो सकता. सभी स्वस्थ नागरिकों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version