लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के दो अलग-अलग गांवों के दो लोगों को उल्टी व दस्त की शिकायत के बाद सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार करमाटांड़ पंचायत के पथरिया निवासी फुलमुनी मुर्मू (32) व नवाडीह पंचायत के बांसजोडी़ निवासी नंदू हेंब्रम (35) को उल्टी व दस्त हो रहा था. स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने से परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा, डॉ शेखावत, डाॅ आनंद की देख रेख में दोनों पीड़ितों का इलाज किया गया. डाॅ मुकेश बेसरा ने बताया कि दोनों पीड़ितों की स्थिति सामान्य है. जल्द ही दोनों को डिस्चार्ज कर दिया जायेगा. बताया मौसम में हो रहे बदलाव व दूषित पानी पीने की वजह से लोगो के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बदलते मौसम में लोगों को खानपान में सुधार करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है