हिरणपुर के दो छात्रों का रेलवे में ग्रुप डी में हुआ चयन

धनुषपूजा विद्यालय में जिला प्रशासन एवं बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से संचालित एंडवेर अकादमी संस्थान से रेलवे की प्रतियोगिता परीक्षा में दो छात्रों को सफलता मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 6:31 PM

पाकुड़ नगर. जिला प्रशासन का प्रयास रंग लाया है. धनुषपूजा विद्यालय में जिला प्रशासन एवं बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से संचालित एंडवेर अकादमी संस्थान से रेलवे की प्रतियोगिता परीक्षा में दो छात्रों को सफलता मिली है. हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत देवपुर के शिवम कुमार साह को रेलवे ग्रुप डी एवं बगशीशा के दुर्योधन साहा को रेलवे ग्रुप डी में सफलता मिली है. रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की ओर से बधाई दी गयी है. उपायुक्त ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. असफल छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. कहा कि चाहे कितनी भी मेहनत करनी पड़े. जिला प्रशासन पाकुड़ व बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से यहां के गरीब बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग संस्थान संचालित किया जा रहा है. यहां अभ्यर्थियों को धनबाद के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के अनुभवी शिक्षकों से मार्गदर्शन और शिक्षा दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version