हिरणपुर. थाना क्षेत्र के रानीपुर मोड़ चेकनाका से हिरणपुर सीओ मनोज कुमार ने मंगलवार अहले सुबह अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. जब्त ट्रैक्टर को हिरणपुर थाना के हवाले किया गया. जानकारी के अनुसार अमड़ापाड़ा नदी से आ रहे अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को सीओ ने जांच के लिए रोका तो ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. इधर, सीओ बालू खनिज संबंधित कागज़ात नहीं पाने पर ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आए. वहीं मामले में सीओ ने बताया कि बालू लदे वाहन पर बिना चालान के ढुलाई करने के मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही वाहन चालक सहित मालिक पर मामला दर्ज किया जाएगा. विदित हो कि जिले के अमड़ापाड़ा के कई घाटों से बालू का उठाव कर रात के अंधेरे में बालू की तस्करी की जाती है. पाकुड़ जिले से लेकर साहिबगंज जिले तक इसकी तस्करी की जाती है.
BREAKING NEWS
अवैध तरीके से बालू लोड दो ट्रैक्टर जब्त, चालक व मालिक पर होगा एफआइआर
हिरणपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर मोड़ चेकनाका से सीओ मनोज कुमार ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement