बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
डीटीओ संजय पीएम कुजूर ने शुक्रवार रात को हिरणपुर के रानीपुर स्थित चेकनाका का औचक निरीक्षण किया.
प्रतिनिधि, हिरणपुर डीटीओ संजय पीएम कुजूर ने शुक्रवार रात को हिरणपुर के रानीपुर स्थित चेकनाका का औचक निरीक्षण किया. मौजूद कर्मियों से खनिज संपदा लदे वाहन जांच को लेकर जानकारी ली. इस दौरान डीटीओ ने डांगापाड़ा की ओर से हिरणपुर की ओर जा रहे बालू लदे दो ट्रैक्टर को रानीपुर के समीप रोककर इसकी जांच की. माइनिंग चालान नहीं दिखाने के बाद उसे जब्त कर थाने में रखा गया. नो इंट्री का पालन नहीं करने वाले कोयला के खाली कई डंपर वाहनों से भी जुर्माना वसूला गया. उन्होंने कहा कि जब्त बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर खनन विभाग को भी पत्राचार किया जायेगा. मौके पर परिवहन कार्यालय के अमित कुमार राम, अजहद अंसारी, प्रज्ञानंद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है