18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध की योजना बना रहे हैं दो युवक गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद

पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को बलियाडांगा मुहल्ला से गिरफ्तार किया है. वहीं एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.

पाकुड़. नगर थाने की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को बलियाडांगा मुहल्ला से गिरफ्तार किया है. वहीं उसकी निशानदेही पर एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. उक्त दोनों आरोपियों की पहचान राजापाड़ा निवासी विशु कर्मकार उर्फ कालू कर्मकार व बाहिरग्राम निवासी आशीष मंडल के रूप में की गयी है. एसडीपीओ दयानंद आजाद ने नगर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि आठ जुलाई को कृष्णापुरी कॉलोनी निवासी कमल किशोर पांडे की ओर से आवेदन दिया गया था. थाना को दिया आवेदन में उनके द्वारा उल्लेख किया गया था कि मोबाइल संख्या 9508344061 से फोन कर नगर थाना में पूर्व के केस उठाने नहीं तो पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उक्त मोबाइल को तकनीकी सेल की सहायता से ट्रेस किया गया. नौ जुलाई को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मामले में कथित तौर पर दो बदमाश अपराध की नीयत से पिस्टल लेकर बाजार में घूम रहे हैं. सूचना के आलोक में टीम गठित की गयी. गठित टीम के द्वारा गुप्त सूचना पर तकनीकी सेल की मदद से नगर थाना क्षेत्र के बलियाडंगा स्थित आशीष मंडल के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में आशीष मंडल के मकान की सीढ़ी के नीचे बने बाथरूम के अंदर से एक पिस्टल व मोबाइल बरामद किया गया. बरामद किये गये मोबाइल को लेकर तकनीकी सेल की सहायता से और जानकारी जुटाई जा रही है. मौके से दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. बरामद पिस्टल को लेकर उक्त युवक से पूछताछ की गयी, लेकिन कोई वैद्य कागजात प्राप्त नहीं हुआ है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पत्रकार वार्ता में डीएसपी अजय आर्यन, नगर थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें