छेड़छाड़ के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. काशीला निवासी विकास तुरी व धनंजय ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 6:24 PM
an image

पाकुड़. मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. काशीला निवासी विकास तुरी व धनंजय ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. मामले को लेकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि उक्त दोनों आरोपी पर एक गांव की लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगा था. मामले में आवेदन प्राप्त हुआ था. आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 241/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था. दोनों को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version