ट्रैक्टर की चपेट में आए दो युवकों की मौत, सड़क तीन घंटे जाम
हाथीमारा चौक के समीप शुक्रवार की देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने शनिवार को सड़क जाम कर दिया.
महेशपुर. महेशपुर- पाकुड़िया मुख्य सड़क के हाथीमारा चौक के समीप बीते शुक्रवार देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने शनिवार को सड़क जाम कर दिया. इससे आवागमन बाधित हो गया है. बताते चलें कि शुक्रवार की शाम हाथीमारा चौक के समीप हाथीमारा गांव निवासी उमेश मड़ैया (19) व थाना क्षेत्र के सीलमपुर गांव निवासी देव मड़ैया (18) की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी. इसको लेकर आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर करीब तीन बजे सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण व परिजन उक्त ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजे की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना महेशपुर प्रशासन को मिलते ही सीओ संजय कुमार सिन्हा, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने दलबल के साथ जाम स्थल पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोगों ने अपनी मांगों पर अड़े रहे. वही प्रशासन ने तत्काल पीड़ित परिवार को 20 हजार नकद व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एक लाख रुपये देने की सहमति बनने के बाद सड़क जाम करीब शाम छह बजे हटाया जा सका. सड़क जाम से सड़कों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है