स्टोन चिप्स लदा ट्रैक्टर की चपेट में बाइक सवार दो युवकों की मौत, सड़क जाम, पुलिस पर पथराव
स्टोन चिप्स लदा ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक ट्रैक्टर के अंदर घुस कर दब गए. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस पर पथराव भी किया.
पाकुड़. हरिणडंगा बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के समीप शनिवार को स्टोन चिप्स लदा ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंधाईपुर निवासी असगर अली के पुत्र शेफा शेख व मोरफुल शेख के पुत्र बाबर शेख के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर तेज रफ्तार से अंबेडकर चौक की ओर से गांधी चौक की तरफ जा रहा था. वहीं दोनों युवक बाइक पर सवार होकर एचडीएफसी बैंक की ओर से निकल कर मुख्य सड़क की ओर आ रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार दोनों युवक ट्रैक्टर के अंदर घुस कर दब गए. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उक्त युवकों को ट्रैक्टर के अंदर से निकालने का प्रयास किया. पर दोनों युवक ट्रैक्टर के अंदर बुरी तरह से फंसे हुए थे. दोनों को निकालने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल करना पड़ा. घटना के बाद आक्रोशित परिजन व स्थानीय लोगों ने शव को शहर के मुख्य सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया. घटना को लेकर भीड़ इतनी आक्रोशित थी कि समझाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. कुछ देर के लिए पुलिस प्रशासन को भी घटनास्थल से दूर हटाना पड़ा. हालांकि थोड़ी देर बाद ही पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर काफी समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराते हुए मुआवजे का आश्वासन देकर जाम को हटा दिया. जाम करीब आधे घंटे तक रही. परिजनों ने बताया कि दोनों युवक घर से बैंक में काम रहने की बात कहकर बाइक पर सवार होकर निकले थे. इसके बाद घटना की सूचना मिली. नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने कहा कि आंशिक रूप से आक्रोशितों ने पथराव किया था. पथराव में कोई हताहत नहीं है. आक्रोशित को समझा बुझाकर शांत कराते हुए जाम को हटवा दिया गया है.
नो इंट्री के बाद भारी वाहनों का शहर में होता है प्रवेश :
घटना के बाद स्थानीय लोग भी काफी आक्रोशित दिखे. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नो इंट्री के बाद भी शहर में भारी वाहनों का आवागमन होता है. कहा कि प्रशासन द्वारा नो इंट्री के दौरान प्रवेश करने वाले वाहनों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है. भारी वाहन बिना रोक-टोक के शहर में प्रवेश कर रहे हैं. प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं.
बिजली के खंभे से जाकर टकरा गया था ट्रैक्टर :
बाइक चालक को अपनी चपेट में लेने के बाद ट्रैक्टर ने सड़क किनारे बिजली के खंभे पर जोरदार टक्कर मार दिया. स्थानीय लोगों की मानें तो अगर किसी प्रकार बिजली का खंभा टूट जाता तो इससे भी बड़ा हादसा होने की आशंका थी. मुख्य बाजार का भीड़-भाड़ वाला इलाका रहने के कारण भारी क्षति हो सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है