उमर इलेवन फरक्का ने बहादुरपुर को 114 रन से हराया

हिरणपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित टी-20 अटल कप का दूसरा लीग मैच सोमवार को फरक्का और बहादुरपुर के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 6:40 PM

हिरणपुर. हिरणपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित टी-20 अटल कप का दूसरा लीग मैच सोमवार को फरक्का और बहादुरपुर के बीच खेला गया. फरक्का ने बहादुरपुर को 114 रन से हराया. फरक्का की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 244 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. फरक्का की ओर से आमिर ने 65 रन की शानदार नाबाद पारी खेली. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बहादुरपुर की टीम 16.3 ओवर में 130 रन पर ही ऑलआउट हो गयी. खेल में अंपायरिंग की भूमिका श्यामा एवं जीतेंद्र ने निभाई. मंगलवार को तीसरा लीग मैच कोटालपोखर और न्यू फरक्का टाउन के बीच खेला जायेगा. मौके पर भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास, अध्यक्ष पंकज रविदास, सचिव कोशल दास, कोषाध्यक्ष सामा रविदास, जीतेंद्र, नजीर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version