Loading election data...

बेकाबू बाइक खाई में गिरी, बच्ची सहित तीन घायल

लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-कुंजबोना पीडब्ल्यूडी सड़क पर लबदा घाटी में शुक्रवार को अनियंत्रित होकर बाइक खायी में जा गिरी और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 6:49 PM

प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-कुंजबोना पीडब्ल्यूडी सड़क पर लबदा घाटी में शुक्रवार को अनियंत्रित होकर बाइक खाई में जा गिरी और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया. घायलों में निरंजन मड़ैया (28), विलाश मड़ैया (60) एवं आठ वर्षीय एंजल कुमारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के सिजुआ गांव निवासी निरंजन मड़ैया, विलाश मड़ैया एवं एंजल कुमारी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोड्डा से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान लबदा घाटी में उतरते समय अचानक मोटरसाइकिल का ब्रेक फेल हो गया. इससे चालक ने मोटरसाइकिल से संतुलन खो दिया. इस कारण मोटरसाइकिल सहित तीनों लगभग 50 फीट नीचे खाई में जा गिरे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को उठाने का प्रयास किया जा रहा था. डॉ आनंद कुमार ने बताया कि दुर्घटना में विलास मड़ैया की कुहनी टूट कर निकल गयी है. वहीं, निरंजन मड़ैया भी गंभीर रूप से घायल है. इसके अलावा बच्ची को हल्की चोट आयी है. तीनों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version