झामुमो प्रत्याशी ने गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान, कहा – मोदी सरकार में बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर है
इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा ने सदर प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नौकरी में आरक्षण समाप्त करने की बात कही गयी है.
संवाददाता, पाकुड़. इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा ने बुधवार को सदर प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कालिदासपुर, सोनाजोड़ी, कोलाजोड़ा, पोचाथोल, नरोत्तमपुर, इसाकपुर, रहसपुर, नवादा, ईलामी, तारानगर एवं संग्रामपुर पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में चलाए गए जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कालिदासपुर गांव स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नौकरी में आरक्षण समाप्त करने की बात कही गयी है. एक ओर जहां लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है, वहां आरक्षण समाप्त कर आदिवासी, मुस्लिम एवं पिछड़ी जाति के लोगों को पंगु बनाने का काम किया जाएगा. नरेंद्र मोदी द्वारा दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया गया था जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बिना किसी कारण भाजपा की सरकार ने षड्यंत्र के तहत ईडी का दुरुपयोग करते हुए जेल भेज दिया तो आम लोगों का क्या हश्र होगा. अगर आरक्षण बचाना है तो इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोट कर विजयी बनायें एवं दिल्ली की कुर्सी पर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में योगदान दें. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर है. लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के नेतृत्व में लगातार विकास का काम किया जा रहा है. आज राज्य में सड़कों का जाल बिछ चुका है. गरीबों के लिए सरकार ने सोना सोबरन धोती-लुंगी साड़ी योजना के माध्यम से मात्र दस रुपये में धोती-लुंगी और साड़ी देने का काम कर रही है. पूर्व की सरकार में 11 लाख राशन कार्ड को बंद कर दिया गया था जबकि हमारी सरकार ग्रीन राशनकार्ड बनाकर लोगों को राशन उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि इन्हीं योजनाओं से घबराकर केंद्र की भाजपा सरकार ने साजिश के तहत हमारे नेता हेमंत सोरेन को जेल में डालकर झारखंड के आदिवासियों व मूलवासियों का अपमान किया है. इस अपमान का बदला चुकाने का समय आ गया है. आज देश में लोकतंत्र और संविधान की हत्या हो रही है. आप सभी बाबा साहेब के संविधान की रक्षा का शपथ लें और दिशोम गुरु शिबू सोरेन व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूती प्रदान करें. वहीं झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि आगामी 1 जून को होनेवाले चुनाव में तीर कमान पर बटन दबाकर ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजय हांसदा को जितायें और इंडिया गठबंधन की सरकार को दिल्ली के सिंहासन पर विराजमान करें. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में 125 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना लागू की. ग्रामीण क्षेत्रों में जल-नल योजना के माध्यम से हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था की. इससे लोगों को लाभ मिला है. वहीं जनसंपर्क अभियान के दौरान झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा ने ग्रामीण बच्चों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मास्क पहनकर ”मैं हूं हेमंत” का नारा लगाया और बच्चों के साथ तस्वीर खिंचवायी. इस दौरान जिला परिषद के सदस्य मंजुला हांसदा, कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदय लखमानी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, तारकेश्वर भगत, मनोज चौबे, जगदीश भगत, मुसलोदीन शेख, शाहीन परवेज, पप्पू गंगवानी, प्रमोद नागलिया, मुरली भगत, मुखिया विकास गोड़, मुखिया लखन हेंब्रम, मुखिया पीटर मरांडी, पूर्व प्रमुख राम सिंह टुडू, आदित्य तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है