18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेशपुर के बलियाडंगाल गांव में युवक की हत्या के बाद बवाल, हटिया में एक दुकान को लूटा, घर में की तोड़फोड़

पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियाडंगाल गांव में सोमवार की शाम को एक युवक की पीट-पीट कर हत्या के बाद गांव में बदले की भावना को लेकर बवाल मचा है. गुरुवार को बलियाडंगाल गांव स्थित हटिया की दुकान व एक अन्य व्यक्ति के घर में तोड़फोड़ व लूटपाट की गयी है.

पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियाडंगाल गांव में सोमवार की शाम को एक युवक की पीट-पीट कर हत्या के बाद गांव में बदले की भावना चलने लगी है. गुरुवार को बलियाडंगाल गांव स्थित हटिया की दुकान व एक अन्य व्यक्ति के घर में तोड़फोड़ व लूटपाट की गयी है. उक्त मामले को लेकर दोनों पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थाने में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि बलियाडंगाल गांव निवासी करुण प्रसाद साह अपना किराना दुकान बलियाडंगाल हटिया में गुरुवार को लगाया था. जहां शाम को करुण प्रसाद साह दुकान में अपने ससुर भीम साह को बैठाकर काम के सिलसिले में अमड़ापाड़ा गये हुए थे. करीब शाम 6 बजे मालूम चला कि दुकान में 20 से 25 की संख्या में लोगों ने हटिया स्थित दुकान में लूटपाट कर ली है. वहीं पीड़ित करुण प्रसाद साह ने घटना स्थल पहुंचकर अपने ससुर से घटना को लेकर जानकारी ली, तो पता चला कि गांव के ही कांति सिंह, कुंदन सिंह, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह, इमरान अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी सहित 20 से 25 की संख्या में लोगों ने अचानक लाठी-डंडों के साथ दुकान में आकर नगद 20 हजार रुपये व दुकान का सारा सामान लूटपाट करते हुए मेरे ससुर से पूछा कि तुम्हारा दामाद कहां है. तुम्हारे दामाद को जान से मार देंगे और हमलोगों का विपक्ष पार्टी का साथ दे रहा है. बोलकर सभी मौके से भाग गया. वहीं दूसरी ओर उसी रात को बलियाडंगाल गांव निवासी सुरेंद्र साह के घर में घुसकर भारी संख्या में लोगों ने तोड़फोड़ की. उक्त मामले को लेकर पीड़ित सुरेंद्र साह ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते गुरुवार देर शाम को सभी परिवार घर पर ही थे. इसी दरम्यान अचानक गांव के ही कन्हैया सिंह, जय सिंह, असफुल्ला अंसारी, बामुनी सिंह सहित 15 से 20 अन्य लोगों ने घर में घुसकर हसुआ, लोहे का रॉड, लाठी डंडों के साथ गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ करने लगा और कहने लगा कि तुमलोगों के सगे-सम्बन्धियों ने हमलोगों के आदमी की हत्या कर दी है. इसीलिए किसी को नहीं छोड़ेंगे. तुमलोग निकलो सभी को काटेंगे. वहीं पीड़ित परिवार डरे-सहमे रह गए. इसके बाद सभी लोगों ने घर में तोड़फोड़ करते हुए घर में रखे मोबाइल, नगद 40 हजार रुपये और जेवरात लेकर भाग निकले. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर जांच कराकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने उसी रात घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें