पूजा में इको फ्रेंडली मूर्ति व पत्ते के दोना का करें इस्तेमाल

नगर परिषद कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पूजा पंडाल समितियों के अध्यक्ष व सचिवों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 7:13 PM

पाकुड़. नगर परिषद कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पूजा पंडाल समितियों के अध्यक्ष व सचिवों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा ने की. सदस्यों से कहा कि पूजा के दौरान शहर को साफ रखने में सभी की सहभागिता होनी चाहिए. बैठक में पंडाल के आसपास साफ सफाई, ब्लीचिंग, पानी टैंकर, डस्ट और छोटे-मोटे सड़कों की मरम्मति कराने की बात कही गयी. पंडाल समितियों से अपील की गयी कि स्वच्छ भारत अभियान के मानकों का पालन करें. सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, इको फ्रेंडली मूर्तियां, प्रसाद के लिए पत्तों का दोना, नीला हरा डस्टबिन रखने की बात कही गयी. बैठक में नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे, अभियंता विकास कुमार, संजीत कुमार, शाहिद आलम, अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version