13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन जांच के दौरान एसएफटी टीम ने बरामद किया 6.74 लाख कैश

हिरणपुर थाना क्षेत्र के चौड़ामोड़ स्थित चेकपोस्ट पर एसएफटी की टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एसआईएस के कैशवैन में ले जाये जा रहे 6.74 लाख रुपये बरामद किये गये हैं.

हिरणपुर. थाना क्षेत्र के चौड़ामोड़ स्थित चेकपोस्ट पर मंगलवार शाम को एसएफटी की टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एसआईएस के कैशवैन में ले जाये जा रहे 6.74 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. इस कार्रवाई में एसएसटी नैयर आलम, हिरणपुर एएसआई मृत्युंजय पाठक सहित अन्य एसएफटी एवं पुलिस के जवान शामिल रहे. टीम द्वारा चौड़ामोड़ पर एसआईएस के प्राइवेट कैशवैन (जेएच01ईई/4194) को जांच के लिए पकड़ा गया. इसमें एक कार्टून के बॉक्स में 6 लाख 74 हज़ार रुपये बरामद किए गए. साथ ही टीम द्वारा पाकुड़ जिले के पाकुड़िया निवासी दो युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों युवकों द्वारा टीम को बताया गया कि उक्त रकम धोवाडांगा एवं सितपहाड़ी की शराब दुकान से लेकर पाकुड़ एक्ससाइज ऑफिस में जमा करने जा रहे थे. इस राशि को बुधवार सुबह पाकुड़ की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में जमा करना था. हालांकि इससे जुड़े कोई कागजात फिलवक्त में दोनों युवकों द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका. खबर लिखे जाने तक एसएफटी टीम द्वारा दोनों युवकों से पूछताछ जारी थी. इस बाबत थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि एसएफटी टीम द्वारा कैश बरामद कर थाना को सुपुर्द किया गया है. इसपर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें