हिरणपुर. नो एंट्री का पालन नहीं कर कोयला ढुलाई में लगे वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है. जानकारी के अनुसार लगातार समय से पहले वाहनों का प्रवेश कर दिया जा रहा था. इसे लेकर मंगलवार की रात सीओ मनोज कुमार व थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा टीम ने 19 हाइवा पर कुल 69600 रुपये का जुर्माना लगाया है. कार्रवाई के बाद से चालकों में हड़कंप है. गौरतलब हो कि कोयला ढोने वाले वाहनों को रात्रि 12 बजे से सुबह 4 बजे तक चलने की इजाजत है. बावजूद ऐसे वाहन समय से पहले ही अनियंत्रित तरीके से परिवहन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है