पाकुड़. धर्म रक्षा निधि संग्रहण की समीक्षा को लेकर विश्व हिंदू परिषद की बैठक सोमवार को शहरकोल स्थित परिषद कार्यालय में हुई. बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो मौजूद रहे. विश्व हिंदू परिषद की ओर से चलाए जा रहे धर्म रक्षा निधि संग्रहण को लेकर विमर्श किया गया. बजरंग दल की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा हुई. प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने बताया कि विहिप की ओर से धर्म रक्षा निधि संग्रहण का कार्य किया जा रहा है. जिला को जो भी लक्ष्य दिया गया है, उस लक्ष्य को करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने जिले में संगठन को सशक्त बनाने का आह्वान किया. कहा कि धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को एकजुट करना जरूरी है. युवाओं को एकजुट कर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ नियमित रूप से करने का आह्वान किया. बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने कहा कि बजरंग दल युवाओं का दल है. दल को जिले भर में सशक्त बनाने के लिए युवाओं को एक करना जरूरी है. कहा कि जिले भर में बालोपासना केंद्र खोला जाना अति आवश्यक है. उन्होंने गौ रक्षा पर भी विशेष रूप से अपना मार्गदर्शन दिया. बैठक में श्याम यादव, जिला उपाध्यक्ष उदय सिंह, जिला मंत्री अरविंद घोष, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है