विहिप ने स्थापना दिवस पर अपनी उपलब्धियों को गिनाया

विश्व हिंदू परिषद प्रखंड समिति ने रामेश्वर धर्मशाला में सोमवार को विहिप का 60वां स्थापना दिवस मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 5:06 PM

पाकुड़िया. विश्व हिंदू परिषद प्रखंड समिति ने रामेश्वर धर्मशाला में सोमवार को विहिप का 60वां स्थापना दिवस मनाया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने धर्म और संस्कृति की रक्षा में बलिदान देनेवालों को स्मरण कर उनको नमन किया. विहिप के 60 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी. स्थापना दिवस पर झारखंड के क्षेत्रीय मंत्री वीरेंद्र विमल महाराज बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. उन्होंने सर्वप्रथम भारत माता की तस्वीर माल्यार्पण कर ओमकार ध्वनि, एकात्मता मंत्र और विजय महामंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर विहिप के बिहार-झारखंड प्रांत मंत्री वीरेंद्र विमल ने कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. कहा कि समस्त हिंदू समाज को जात-पात, ऊंच-नीच के विघटनकारी भाव से ऊपर उठकर एक सूत्र में जोड़ने के लिए ऋषि, मनीषियों ने विहिप की स्थापना की थी. कालांतर में युवाओं के लिए बजरंग दल, युवतियों के लिए दुर्गावाहिनी, माताओं के लिए मातृ शक्ति आदि विंग की स्थापना की गयी. मौके पर जिला धर्म प्रसारक गोपाल राय, विभागीय संगठन मंत्री जगदीश पंडित, प्रखंड धर्म रक्षक जयंत टुडू, जिला संगठन मंत्री मधुसूदन, कन्हाई पाल, सुबोध भगत, नितेश यादव, लक्ष्मण राय, भीम राय, मेथी लाल राय, कृष्णा राय आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version