14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो जिला कार्यकारिणी समिति में जीत की रणनीति पर हुई चर्चा

झामुमो जिला कार्यालय में महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. बैठक में आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.

पाकुड़. शहर के धनुषपूजा स्थित झामुमो जिला कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष श्याम यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक की गयी. मुख्य अतिथि महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी रहे. विशिष्ट अतिथि राजमहल से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा शामिल हुए. बैठक में आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से जिस झूठे और खोखले वादे के सहारे भाजपा की सरकार दिल्ली की गद्दी पर बैठी थी, वह किसी से छुपा नहीं है. 10 वर्षों में जो बदहाली किसानों, मजदूरों व बेरोजगारों के साथ हुई है, उसकी परिकल्पना किसी ने भी नहीं की थी. इस आम चुनाव में आप सबों के साथ हुए अन्याय का बदला लेना है. यह चुनाव केवल हार-जीत का नहीं है. यह चुनाव अन्याय के विरुद्ध है. यह चुनाव बेरोजगारी के विरुद्ध है. यह लड़ाई हमें पूरी मेहनत और लगन से जीतनी है. आप सभी कार्यकर्ता गांव-गांव, टोले-मोहल्ले में जाकर भाजपा के कारनामों का पर्दाफाश करें.

अपमान का बदला वोट के माध्यम से लें : विजय हांसदा

वहीं राजमहल लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा ने कहा कि झारखंडियों के हक-अधिकार की रक्षा की लड़ाई का झामुमो का पुराना इतिहास रहा है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अपनी पूरी जिंदगी झारखंड के लोगों को उनका हक-अधिकार देने में लगा दी. कई बार उनके ऊपर जुल्म हुआ लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. आज उसी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए झारखंडियों के हित में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी केंद्र की भाजपा सरकार से झारखंडियों का हक मांगा तो उन्हें षड्यंत्र के तहत जेल में डाल दिया गया. हेमंत सोरेन जेल जाने से डरने वालों में नहीं हैं. वे जेल में होते हुए आज भी झारखंड के दबे-कुचले आदिवासी पिछड़ों की चिंता करते हैं. उनकी लड़ाई को हम सब कार्यकर्ता मिलकर आगे बढ़ाएंगे. अपमान का बदला वोट के माध्यम से लें और यह संदेश पहुंचायें कि झारखंड झुकेगा नहीं.जिलाध्यक्ष श्याम यादव, जिला उपाध्यक्ष समद अली, जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम व जिला सचिव सुलेमान बास्की ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने पिछले दस वर्षों में केवल जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम किया है. हम सभी झामुमो के जुझारू सिपाही हैं और डरनेवालों या झुकनेवालों में नहीं हैं. हमारे एक-एक कार्यकर्ता गुरुजी शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहेंगे और भारी मतों से विजय हांसदा को जिताएंगे.मौके पर जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, जिला कोषाध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, जिला संगठन सचिव कुणाल अल्फ़्रेड हेम्ब्रम, युवा जिलाध्यक्ष सुनील टुडू, युवा जिला सचिव उमर फारूक, महिला जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम, महिला जिला सचिव सुशीला देवी, मजदूर मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, केंद्रीय सदस्य मिथिलेश घोष, केंद्रीय सदस्य दीपू मुर्मू, सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष व सचिव, नगर अध्यक्ष व सचिव, पार्टी से संबंधित सभी प्रखंडों के प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष, जिला समिति के सदस्य सहित सभी प्रखंडों के सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें