विजय हांसदा 10 को करेंगे नॉमिनेशन, झामुमो कार्यकर्ता रहें मौजूद : अनारुद्दीन

झामुमो प्रखंड कार्यालय में कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 6:16 PM
an image

महेशपुर. झामुमो प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां की अध्यक्षता में सभी पंचायतों के अध्यक्ष व सचिव की बैठक हुई. बैठक का संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष जेम्स सुशील हेंब्रम ने किया. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा 10 मई को नॉमिनेशन दाखिल करेंगे. इसे देखते हुए हर एक पंचायत से कार्यकर्ता साहिबगंज जिला पहुंचेंगे, जिसके लिए बैठक बुलायी गयी है. मतदान को ध्यान में रखते हुए महेशपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल पांच जोन बनाया गया है. कार्यकर्ता इसी जोन में रहकर मतदान में फोकस करेंगे. बैठक में प्रखंड प्रमुख शुभ लक्ष्मी मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, रुहुल अमीन, प्रवक्ता इकबाल हुसैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष जोगेंद्र मुर्मू, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सह मुखिया सुनीराम मुर्मू, असादुल अंसारी, कोषाध्यक्ष पप्पू अंसारी, जोशीमुद्दीन शेख, हलीम शेख, तारीख अनवर, टीपू सुल्तान अंसारी, संतोष हेंब्रम, साइमन मुर्मू, धीरेन माल, अनीता मुर्मू, कालिदास सोरेन, रिफाइल किस्कू, नेकबूल शेख, महेंद्र मरांडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version