सांसद ने किया मॉडल आंगनबाड़ी का उद्घाटन, कहा गांव के वंचित बच्चों को अब मिलेगी बेहतर शिक्षा

सदर प्रखंड क्षेत्र के सोनाजोड़ी पंचायत के रसिकटोला में डीएमएफटी मद से निर्मित प्री-फैब्रिकेटेड मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन सांसद व उपायुक्त ने फीता काटकर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 5:39 PM

पाकुड़ नगर. सदर प्रखंड क्षेत्र के सोनाजोड़ी पंचायत के रसिकटोला में डीएमएफटी मद से निर्मित प्री-फैब्रिकेटेड मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन सांसद विजय हांसदा व उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर सांसद श्री हांसदा ने कहा कि अति सुदूर क्षेत्र में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के खुलने से गांव के वंचित बच्चों को अब बेहतर शिक्षा मिलेगी. साथ ही उनका भविष्य भी उज्ज्वल होगा. उन्होंने कहा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि बच्चे यहां खुशी-खुशी खेल रहे हैं. उपायुक्त श्री वर्णवाल ने कहा कि जिले में 213 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी बनाया जा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र में कमरे का विद्युतीकरण, शौचालय, बच्चों को खेलने के लिए खिलौना, किताब, खेल सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधा मुहैया करायी गयी है ताकि इस केंद्र के अंदर बच्चों के बचपन का सही तरीके से विकास हो सके. ये आंगनबाड़ी केंद्र टाटा स्टील स्ट्रक्चर से बना हुआ है. इसके अंदर हीट सील का डबल इंसुलेटर लगा हुआ है जिससे कमरे ठंडे रहेंगे. उपायुक्त ने कहा कि आने वाले समय में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. आंगनबाड़ी केंद्रों में प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधा मुहैया करायी जाएगी. मौके पर उप विकास आयुक्त मो इश्तियाक अहमद, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाड़िस बाड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version