महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित कल्याण छात्रावास परिसर में बुधवार को पीसीआइ के क्षेत्र समन्वयक मो अनीस ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की. बैठक में ग्राम प्रधानों को कालाजर, मलेरिया व फाइलेरिया से संबंधित कई जानकारियां दी गयी. वही पीसीआइ के क्षेत्र समन्वयक ने कालाजर फैलाव एवं उसके रोकथाम के बारे में भी बताया. साथ ही मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी का व्यवहार करने को लेकर जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है