सड़क हादसे में मौत के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीण, चालक की पिटाई, पुलिस पर भी हुआ पथराव, तीन पुलिसकर्मी घायल
सड़क हादसे के बाद उग्र भीड़ पर लाठीचार्ज के बाद भीड़ तितर-बितर हुई. सात नामजद सहित 150 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
लिट्टीपाड़ा. सिंगलोम ओपी क्षेत्र के धर्मपुर-गोड्डा मुख्य सड़क पर चटनी के समीप शनिवार देर शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का शिकार पुलिस वालों को भी होना पड़ा. इसमें ओपी प्रभारी सर्वदेव राय सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस वालों को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. जानकारी के अनुसार तेतलीपहाड़ निवासी देवा पहाड़िया (39) साप्ताहिक हटिया से टेम्पो पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. इस क्रम में वह चटनी मोड़ पर उतर कर सड़क पार कर रहा था. इस दौरान गोड्डा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा (जेएच16ए 3123) की चपेट में आ गया, जिससे देवा पहाड़िया की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इधर, घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी रोककर शव के पास गया. वहीं चालक को देख स्थानीय ग्रामीणों ने भड़कते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी और सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पाते ही ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के चंगुल से चालक को बाहर निकालते हुए अपने हिरासत में लिया. जिससे ग्रामीण और भी आक्रोशित हो गए. ग्रामीण चालक को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के वाहन को घेर लिया. साथ ही पुलिस के साथ भी जमकर हाथापाई की और पथराव करने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया. इसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई और घटनास्थल से जाम को हटाया जा सका. घटनास्थल पर करीब तीन घंटे तक ग्रामीण डटे हुए थे. ओपी प्रभारी सर्वदेव राय सहित तीन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. उग्र ग्रामीणों की भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया, तब जाकर सड़क को जाम से मुक्त कराया गया. इस दौरान लगभग तीन घंटे सड़क जाम रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है