17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर लाठी-डंडा लगाकर चंदा मांगने वालों ने ट्रक चालक व खलासी पर किया हमला

पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बालको गांव में चंदा वसूली करने वाले ग्रामीणों द्वारा ट्रक चालक पर हमला करने के कारण ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. चालक और खलासी की पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया.

पाकुड़िया. थाना क्षेत्र के बालको गांव में रविवार की सुबह चंदा वसूली करने वाले ग्रामीणों द्वारा ट्रक चालक पर हमला करने के कारण ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक और खलासी को ट्रक से उतार कर ग्रामीणों द्वारा बुरी तरह पीटा भी गया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया. सड़क जाम की सूचना पर पाकुड़िया पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह से घायल ड्राइवर और खलासी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया भेजा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक (डब्ल्यूबी 23ई 1136) बिहार के छपरा जिला अंतर्गत सोनपुर से आधा दर्जन दुधारू जर्सी गाय लेकर महेशपुर स्थित एक किसान के घर पहुंचाने जा रहा था. घटना को लेकर जख्मी ट्रक चालक सुमन तिवारी ने बताया कि वह गाय लदा ट्रक लेकर सोनपुर से महेशपुर एक गृहस्थ किसान के घर पहुंचाने जा रहा था. रविवार की सुबह बालको गांव के पास जब उनका ट्रक गुजर रहा था, तभी स्थानीय कुछ महिलाएं एवं ग्रामीणों ने हाथों में डंडे लिए ट्रक को रोका और चंदा मांगने लगे. उन्होंने चंदा स्वरूप पचास रुपये निकाल कर दिया, लेकिन वे सभी पचास रुपये लेने से इंकार करते हुए 150 रुपये चंदा देने के लिए दबाव बनाने लगे. खुदरा नहीं रहने के कारण उसने चंदा नहीं दिया और ट्रक को आगे बढ़ा दिया. ट्रक को आगे बढ़ता देख चंदा उठाने वाले कुछ लोग दौड़कर ट्रक पर पत्थर पर चलाने लगे. हमले से ट्रक का शीशा फूट गया. वहीं मेरे सिर पर गंभीर चोट लग गयी. पत्थर की चोट लगते ही मैं केबिन में ही बेहोश हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे संतोष टुडू की फूस की झोपड़ी को तोड़ते हुए अंदर घुस गयी. चालक के साथ इलाजरत जख्मी खलासी विकास साह एवं अबुल करीम ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक रुकते ही चंदा उगाही करने वाले लोगों ने चालक सहित उन दोनों को खींच कर ट्रक से नीचे उतारा और जमकर पिटाई करने लगे और तीनों का मोबाइल सहित करीब 25 हजार रुपये की नकदी छीन ली. पिटाई से चालक और खलासी खून से लथपथ हो गए. सूचना मिलने पर पाकुड़िया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सड़क पर जख्मी अवस्था में पड़े तीनों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया ले गयी. वहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से जख्मी चालक को बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया.

थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि चंदा उगाही को लेकर बालको गांव के कुछ लोगों ने ट्रक पर पत्थर से हमला कर दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर एक फूस का घर तोड़ते हुए घुस गयी. साथ ही चालक और खलासी की पिटाई कर उनसे हुई छिनतई की घटना की शिकायत मिली है. घटना की जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

तीन घंटे तक ग्रामीणों ने किया सड़क जाम :

उधर, ट्रक के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे फूस की झोपड़ी में जा घुसने के कारण झोपड़ी सहित सड़क किनारे रखा एक टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया और नीम का एक पेड़ भी टूट कर धराशायी हो गया. दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को करीब तीन घंटे तक जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने करीब नौ बजे जाम को क्लियर कराया. जाम के कारण जहां सड़क से गुजरने वाले आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं दोनों ओर गाड़ियों एवं ट्रकों की लंबी कतारें लगी रही. दुर्घटना के बाद ट्रक पर सवार एक गाय ने ट्रक के अंदर ही एक बछड़े को जन्म दे दिया. कुछ ही देर में महेशपुर के मवेशी मालिक घटनास्थल पर पहुंचे और नवजात बछड़े सहित सभी गायों को दूसरे ट्रक पर चढ़ा कर महेशपुर ले गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें