महेशपुर, धनुषपुजा गांव में बुधवार को चोरी के संदेह में पहले बेटे को पिटाई की गयी, इसके बाद पिता को भी पीट दिया गया. जानकारी के अनुसार धनुषपुजा गांव के सोनिया पहाड़िया अपने किसी मित्र को खोजने के लिए गांव के ही एक व्यक्ति के घर पर घुस गया. लोगों को लगा की वह चोरी करने आया है, जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी. वहीं गांव के कुछ लोगों ने बेटे पर चोरी करते हुए पकड़ने जाने की बात कह कर उसके पिता चित्रो पहाडिया की भी पिटाई की. मारपीट होता देख पहाड़िया समाज के समाजसेवी मदन पहाड़िया मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव करते हुए झगड़े को शांत कराया. थाने में किसी तरह की शिकायत नहीं की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है