महेशपुर. महेशपुर- गुम्मामोड़ मुख्य सड़क के समीप डुमरघाटी गांव में बुधवार अहले सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा के धक्के से दो घर समेत बिजली का एक पोल क्षतिग्रस्त हो गया. इसको लेकर ग्रामीणों ने महेशपुर- गुम्मामोड़ मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के डूमरघाटी गांव निवासी सोना मुर्मू और सरिता मुर्मू के झोपड़ीनुमा घर को एक तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा करीब साढ़े तीन बजे तोड़ते हुए मौके से रफूचक्कर हो गया. इसके बाद मकान मालिक व ग्रामीण घर टूटने की जोरदार आवाज सुनकर इकट्ठा हो गए. मकान मालिक व आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों घर के लिए मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार, सीओ संजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, एसआई कैला उरांव ने दलबल के साथ जाम स्थल पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन मकान मालिक व ग्रामीण उचित मुआवजा दिलाने की बात पर अड़े रहे. वहीं प्रशासन द्वारा घंटों समझाने-बुझाने के बाद 40 हजार रुपये मुआवजा राशि दिलाकर सड़क जाम को हटाया गया. सड़क जाम अहले सुबह 4 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक जारी था. सड़क जाम से सड़क के दोनों ओर लंबी कतारें लग गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है